जो भी Phrase और Sentence आप Google में search करते है वही आपका keyword है. आप अपने हिसाब से भी keyword दे सकते हो।
आप का article जिस topic पे है उसके हिसाब से आपको अपना Title का चयन करना है. और एक बात याद रहे की आपका title जो है वही आपके article का keyword होना चाहिए.
इस बात पे भी आपको ध्यान देना होगा की जब भी आप article लिखे तो पहले paragraph में keyword का प्रयोग जरुर करे.
बल्कि आपको search engine को बताना होगा की आप Image का इस्तेमाल किये हैं और Image किसके Related है. Alt tag में आपको Image का नाम डालना होगा.
Heading और Subheading मतलब H2 और H3 tag में आपको कोनसा Keyword का इस्तेमाल करना है. लेकिन ये याद रहे की आप Exact जो Keyword है उसको वैसे ही मत लिखे उसमें थोडा बदलाव लायें और फिर लिखे।
इसमें आपको बस जरुरत मंद और Related Keywords को Bold कर दीजिये. इस्से search engine को keyword पे Focus करने में आसानी होगी.
आपको कुछ words मतलब 1 से 2 focus keywords को italics कर दीजिये. इस्से भी आपकी article में काफी फरक पड़ेगा.
आप देखे होंगे कुछ बोहत बड़ी sites होती हैं. जिन sites के CPC, Rank, Page-rank भी ज्यादा होते हैं. उन site को अपने page में link करे.
Article को Search Engine Optimize करने के लिए Blog URL का बोहत महत्व रहता है. एसा URL दे जिसमे बस Keyword हो।
जब भी आप post को publish करो सबसे पहले आपको एक बार Meta Description को देख लेना चाहिए.