किसी भी वेबसाइट को बनाने की सारी प्रक्रिया को वेब डिजाइनिंग कहते हैं. इसके अंतर्गत Layout, Content, Font, Color , Graphic Design आदि प्रक्रियाएं आती है. इन सभी Element को अच्छे प्रकार से व्यवस्थित करना होता है
1 – Front end Designing (फ्रंट एंड डिजाइनिंग) वेबसाइट को ओपन करने के बाद जो डिजाईन यूजर को दिखाई देती है उसे Front – End डिजाइनिंग कहते हैं
. फोटोशोप (Photoshop) . HTML और CSS सीखें . PHP सीखें . JavaScript और jQuery को सीखिए . वेब डिजाइनिंग के लिए आवश्यक टूल का इस्तेमाल करना सीखें
. ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. . इन्टरनेट की दुनिया में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. . वेब डिजाइनिंग के द्वारा एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं. . आप अपने Creativity को दुनिया के सामने ला सकते हैं.