. आपको अपनी सर्विस का एक आकर्षक नाम रखना है। . विजिटिंग कार्ड प्रिंट कराने हैं। . पैकिंग के लिए ब्रांड नेम वाले प्रिंटेड लिफाफे बनाने हैं। . कम से कम दो टीशर्ट जिसमें आपका ब्रांड नेम प्रिंट हो।
. एक व्यक्ति 500 परिवारों वाली टाउनशिप को बहुत आसानी से हैंडल कर सकता है। . अपने एरिया की सबसे बड़ी मेडिकल स्टोर के साथ टाईअप कीजिए। . 25% कमीशन 98% दवाइयों में मिलता ही है। कुछ दवाइयों में तो 40% कमीशन मिलता है।
. मेडिकल स्टोर संचालक आपको अपने ग्राहकों तक दवाई पहुंचाने के लिए ऑर्डर देगा। इसके बदले आपको एक न्यूनतम इनकम होगी। . आपके अपने ग्राहकों की तरफ से जो आर्डर मिलेंगे उसमें अच्छा कमीशन मिल जाता है। . ₹1000 प्रतिदिन कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।