आपकी इमेज Copyright फ्री होना चाहिए उस पर किसी भी प्रकार का कोई Watermark या Logo नहीं रहना चाहिए।
Article में Image का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि Image के File Name में आपके आर्टिकल का Main Focus Keyword हो।
Image Size 650 X 350 (Width * Height) होनी चाहिए, क्योंकि यह Image Size हर जगह पर फिट बैठती है ।
इमेज की File Size कभी भी अधिकतम 30 या 40 KB से ज्यादा नहीं रखनी है।
आप ब्लॉग के लिए हमेशा JPG या JPEG File फॉर्मेट का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि इन फॉर्मेट में क्वालिटी होने के साथ-साथ फाइल Size भी कम रहती है |
ALT Text , Title एंड Description में आपको main focus keyword ka इस्तेमाल करना है।
Image Mobile Friendly होनी चाहिए, यानी कि वो इमेज Mobile और Desktop पर आसानी के साथ बिना किसी परेशानी के OPEN हो जानी चाहिए|