एक सफल व्यापार की शुरुआत अच्छे Business Idea के चुनाव होती है। अगर आपने यूं ही कोई भी व्यापार को शुरू कर दिया है जिसमें आपको जरा सी भी जानकारी नहीं है और अपने कोई भी Business Plan नहीं बनाया है तो आप उसमें कभी सफल नहीं होने वाले हैं।
आपको अपना एक बिजनेस Domain रजिस्टर करना होगा। डोमेन खरीदने के लिए इंटरनेट पर आपको ढेर सारी Website मिल जाएगी
वेब होस्टिंग की मदद से आप इंटरनेट पर एक जगह लेते हैं जहां आप लोगों को अपनी सर्विस, सेवा या जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
वेबसाइट की Designing करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि वेबसाइट User Friendly, Responsive और Fast हो
किसी भी व्यापार को चलाने के लिए तथा उससे कमाई करने के लिए आपके पास ग्राहक होने चाहिए। बिना ग्राहक के आप कमाई नहीं कर सकते हैं और Internet पर रोजाना करोड़ों लोग अपना समय व्यतीत करते हैं।
इंटरनेट के माध्यम से अपने सेवा तथा सर्विस को बेचना तथा उससे पैसे कमाना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है।
आज के समय में लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं। इसी का इस्तेमाल आपको अपने ऑनलाइन बिजनेस को आगे बढ़ाने में करना है।