ब्लॉग के पुराने पोस्ट को लिंकिंग उस पोस्ट में जरूर करें ताकि जब कोई रीडर इस पोस्ट पर लैंड करे तो लिंक किये हुए पोस्ट को भी पढ़े और जल्दी से उस पेज को छोर के ना जाये इससे bounce rate घटता हैं।
Blog बनाये है तो उसके publish date सेक्शन में जा कर कुरेन्ट डेट को डाल कर republish कर सकते है और important keyword डाल कर description को भी अपडेट कर दें।
इंटरनेट पर बहुत सारे Free Grammar and Spelling Checker Tools मौजूद है जिसके माध्यम से आप बिलकुल सही content लिख सकते हैं।
छोटा paragraph होने से visitor को ब्लॉग पोस्ट scan करने में दिकत नहीं होती है और एक बात user कभी कंटेंट को पढ़ने में बोड़ नहीं होता है।
पैराग्राफ में या उसके बिच में ज्यादा CTR वाला लिंक ऐड कर सकते है एक पैराग्राफ में एक से ज्यादा लिंक ना लगाए ज्यादा लिंक लगाने से एक तो अच्छा नहीं लगता और link spamming भी हो सकता है।
अगर अपने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट नहीं करेंगे तो रैंकिंग पर असर पर सकता है। डिजिटल छेत्र में अगर आप अपडेट नहीं रहेंगे तो आपका कॉम्पिटिटर आपको पीछे कर सकता है
कम से कम HD क्वालिटी का होना चाहिए और उसका color डीप होना चाहिए