यह आपके बिज़नस के लिए रिवॉर्ड साबित होगा और google के local सर्च रिजल्ट में आपका भी listing दिखायेगा जाहाँ से पोटेंशियल कस्टमर प्राप्त कर सकते है।
आप अपने एरिया के yellow page directory देखेंगे तो पाएंगे की बहुत सारे लोगे के पर्सनल और प्रोफेसनल जानकारी उसमे होती है।
अपने बिज़नस listing में आपका NAP यानी Name, Address और Phone Number एरिया कोड के साथ हमेशा अपडेट रखे। अपने NAP को अपडेट करते समय कोई गलती न करे
अपने listing में अपना वेबसाइट लिंक करने से पहले ये सुनिश्चित करे की जो Title और डिस्क्रिप्शन वेबसाइट में है उससे आपके बिज़नस listing page पर भी होना चाहिए
अपने व्यवसाय से रिलेटेड latest अपडेट जैसे कोई न्यूज़, एजुकेशनल इनफार्मेशन, न्यू product के बारे में अपने वेबसाइट के ब्लॉग सेक्शन में अपडेट करते रहें।
Location Page आपके visitor को आपके बिज़नस के बारे में सभी कुछ बताता है जैसे बिज़नस का नाम, पता, फ़ोन नंबर, opening and closing time और आपके पहले से संतुस्ट कस्टमर का feedback.
अपने वेबसाइट में अपने product और सर्विस से रिलेटेड ब्लॉग page का इंटरनल linking से लिंक juice बनता है और विजिटर को engage करके bounce रेट को कम करने मे भी मदद मिलती है
Local SEO Audit करना होगा जिससे पता चल सके कि कोई गलती तो नहीं हुई है या और भी कहीं optimize करने कि जरुरत है।