WordPress Website Loading Speed बढ़ने के लिए Best Plugin
W3 Total Cache
यह एक Best WordPress plugin है जो आपकी वेबसाइट स्पीड और user experience को बेहतर करता है। इसमें content delivery network (CDN) भी integrate कर सकते है जो आपकी वेबसाइट को और भी सुपर फ़ास्ट बनाता है।
WP Super Cache
यह plugin Shared hosting के लिए परफेक्ट है। यह प्लगइन आपके साईट से Static HTML files generate करता है। जिससे साईट विजिटर के ब्राउज़र में बहुत फ़ास्ट लोड होती है।
WP Fastest Cache
WP Fastest Cache भी एक बहुत अच्छी और पोपुलर कैशिंग प्लगइन है। इसमें कई सारे आप्शन मौजूद है जो आपकी वेबसाइट स्पीड को फ़ास्ट करते है।
Clearfy
यह आपकी साइट से ब्लॉट्स को Remove करता है। यह प्लगइन बहुत सारे सेटिंग्स के साथ आता है और आपके वर्डप्रेस वेबसाइट को बेहतर ऑप्टिमाइज़ और सिक्योर करता है।
Wp Smush
यह बहुत ही पोपुलर Image Optimization प्लगइन है। यह ऑटोमेटिकली इमेज साइज़ को कॉम्प्रेस कर देता है जिससे आपकी वेब पेज की साइज़ कम हो जाती है और आपकी वेबसाइट फ़ास्ट लोड होती है।
EWWW Image Optimizer
यह भी एक Image optimizer plugin है। यह अपलोड की गयी और नयी इमेज को ऑटोमेटिकली कॉम्प्रेस करता है। इसमें आप Compression level भी सेलेक्ट कर सकते है। इसके अलावा आप अपलोड की गयी इमेज की फाइल फोर्मेट भी बदल सकते है।
Fast Velocity Minify
यह प्लगइन आपकी वेबसाइट की CSS and JS files minify करके वेब पेज साइज़ को कम करता है, जिससे वेबसाइट लोडिंग स्पीड बेहतर हो जाती है।
Autoptimize
इस प्लगइन का मुख्य लक्ष्य आपकी वेबसाइट CSS और Javascript files को Compress करके Page load speed को बेहतर करना है।
WP-Optimize
आप WP-Optimize प्लगइन की मदद से 1-click में आपनी साईट की डेटाबेस ऑप्टिमाइज़ कर सकते है और Unwanted files को डिलीट कर सकते है।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे